• Sanjay Kumar
    Sanjay Kumar
Sanjay Kumar  logo
    • Change PhotoChange photo
    • Create A Unique Profile PhotoCreate A Unique Profile Photo
  • Delete photo

Sanjay Kumar

  • 14 Followers

  • 15 Following

  • जल जीवन मिशन : क्यों नहीं हुआ अभी तक सॉल्यूशनजल जीवन मिशन : क्यों नहीं हुआ अभी तक सॉल्यूशन

    जल जीवन मिशन : क्यों नहीं हुआ अभी तक सॉल्यूशन

    सोनी आज स्कूल नही जाएगी, क्योंकि उसके मम्मी की तबीयत ठीक नही है। अगर वह आज स्कूल चली गई तो मंदिर परिसर में लगे चापाकल से पानी कौन भरेगा और घर के बर्तनों को मांजने के बाद उनमें पीने के पानी कौन रखेगा। एक गाय और उसके बछड़े को दोपहर में पानी कौन पिलाएगा । ऐसी ही असमंजस में दिख रही सोनी 6 वीं कक्षा में पढ़ती है। उसके साथ गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली उसी के मोहल्ले की कई लड़कियां जो कुछ उसकी सहपाठी सहेली भी है। पीठ पर बैग लटकाएं स्कूल जाने की पूरी तैयारी में हैं। उनमें से एक लड़की रोली पूछती है, सोनी बाल्टी लेकर कहां जा रही है। तुम्हारे घर पानी नहीं आ रहा है क्या। क्या नल खराब हो गया है। क्या अभी तक तुमने नहाया नही। स्कूल नही जाएगी क्या? जवाब में सोनी बस अपना सर हिलाती है हम्म। फिर रोली थोड़ी ऊंची आवाज में बोलती है अरे यार देर हो जाएंगे हम सब अगर तुमको नही जाना है तो मत जा हम तो जा रहे हैं। प्रार्थना की घंटी बजने से पहले अगर नहीं पहुंचे तो मैम आज फिर क्लास के बाहर पूरे एक घंटी खड़ा कराएगी। उन लडकियों में से दूसरी लड़की अंशु जिसका घर सोनी के घर से सटा है बोलती है ,हां हमलोगों के गली में 15 दिनों से नल का पानी नहीं आ रहा है। हनुमान मंदिर वाली गली के चौराहा पर पाइप फट गई थी जिसके चलते हम लोगों के गली में पानी अब नहीं आता। हम लोग मंदिर से पानी भरकर घर लाते हैं। पापा बोलते हैं कि इसको बनाने में बहुत पैसा लगेगा और दोबारा गली को तोड़कर  नया पाइप भी बिछाना पड़ेगा। तब फिर से घर में पानी आएगा, लेकिन मैंने तो सुबह में ही पानी भर लिया था मम्मी के साथ जा कर। वहीं सोनी फिर जवाब देते हुए बताती है कि मैं आज स्कूल नहीं जाउंगी, क्योंकि मम्मी बीमार है और पापा ने मुझे बोला है कि स्कूल मत जा जाना, मंदिर से पानी भरकर गायों को पानी पिला देना और बर्तन मांज देना। दरअसल सोनी ,अंशु जैसी अनेकों लड़कियां और महिलाओं की अनगिनत कहानियां है देश में जो अपने परिवार को शुद्ध पानी के लिए सदियों से घाट- घाट भटकती रहीं है। भले ही आज 21वीं सदी में सरकारें स्वच्छ पीने योग्य पानी को घर घर पहुंचाने का कई तरह के निश्चय कर जीत की ओर अग्रसर हैं , लेकिन अभी भी तमाम कोशिशों और संघर्षों के बीच टकराव भरे माहौल में एक बार ठीक होकर दोबारा बिगड़ने के बाद रख-रखाव और उसे निरंतर , सुचारू रूप से चला पाने में सरकारें गच्चा खाते हुए दिख रही हैं। यह बात अलग है कि जब कोई जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार एक बार जमीन पर जनता के सामने रख देती है तो उसको सफल बनाने के लिए जनता का भी अपने स्तर से एक प्रकार का जवाबदेही तय माना जाता है। लेकिन सरकार और संबंधित विभाग एक बार परियोजना बनाकर दोबारा अपना मुंह मोड़ लें तो खुद अभावों में जी रही जनता अपनी जवाबदेही को कैसे तय करेंगी। कब तक सरकार, विभागों  से संबंधित स्थानीय अधिकारियों के रिपोर्टों में सब कुछ चंगा सी पढ़ कर अपनी खुद की वाहवाही बटोरती रहेंगी। इसके बावजूद सरकार हर घर नल हर घर जल की दावा तो अपने डंका के चोट पर करती है। इसे अपनी बड़ी उपलब्धि भी बताने से परहेज नहीं करती, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही बयां करती हैं। नगरवासी अदद एक बूंद को तरस रहे हैं। यह हाल है बिहार के कैमूर जिले के हाटा नगर पंचायत की , जहां केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्शाए गये आंकड़ों में 2100 परिवारों यानी 100 प्रतिशत घरों को हर घर नल जल योजना के तहत नल कनेक्शन से जोड़ दिया गया। 2016-17 में  मुख्यमंत्री के सात संकल्प में से एक, इस योजना और  2019 में  केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव के हर गली- मोहल्लों और सभी वार्डों में जमीन के अंदर पाइप बिछने लगा तो लोगों में एक उम्मीद सी जगी की अब पानी के लिए दर दर भटकना नहीं पड़ेगा। दूर जाकर किसी हैंडपंप से पानी लाने में कड़ी मेहनत नही करना पड़ेगा। अब भरी दोपहरी , शाम हो या रात जब नल अपने घर में लग जाएगा तब कभी भी पानी भरा जा सकता है । बूंद - बूंद को भटने के लिए घर की महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हर घर पाइप बिछ जाने और नल लग जानें से एक - एक बूंद के लिए तरस जाने वालें नगरवासियों के भाग्य का दरवाजा खुला जो पहले सार्वजनिक जगहों जैसे सरकारी स्कूल, मंदिर- मस्जिद के परिसरों में लगे चापाकल से शुद्ध पीने के पानी भरने के लिए विवस थे। समय परिवर्तन के साथ- साथ और नई- नई तकनीकों और मशीनों के सहारे  सरकार शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को संकल्पित तो दिखी, लेकिन फटे पाइप से लीक होते हुए पानी, गर्मी के दिनों में गलियों में बरसात के कीचड़ जैसे स्थिति को उजागर करते हुए अनावश्यक दिख जाएंगे और अगर इन पाइप को फटे हुए महीनों बित गये हो और गली के चौराहों पर पानी जमा हो गया हो तो लोग इसे बंद करने के लिए मजबूर है , क्योंकि ऐसे में शुद्ध पेयजल कार्यक्रम अब अशुद्ध होने के कगार पर पहुंच जाता है। फटे पाइप के सहारे गलियों में जमा कीचड़ से होकर पानी जब बहता है तो नलों तक पंहुचते -पंहुचते गंदे पानी पीने के अयोग्य हो चुका होता है, लेकिन इस तरह के समस्याओं का हल यह नहीं है कि इसको मरम्मत कराने की कोशिश न की जाए। बिना प्रयास किए ही इसे बंद कर दिया जाए। एक तरफ जहां लिकेज हो रहे पाइप इस योजना के बदहाली के सबूत पेश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नल लग तो गया है, लेकिन जल बहुत मुश्किल से उन घरों में पहुंच पाता है जहां, पानी टंकी की दूरी बहुत अधिक हो। वहां दूर तक पानी पहुंचता भी है तो इतने कम मात्रा में नल से पानी निकलता है कि एक बाल्टी भरने में कई कई मिनट लग जाते हैं। फिलहाल हाटा के वार्ड नंबर 9 में सभी घरों में तो नल जल की पाइपे लगभग 2021 में बिछा दी गई थीं। महीनों तक पानी निरंतर सभी घरों में जाता रहा , लेकिन कुछ दिनों बाद समर्सिबल मोटर फूंक जानें के बाद कई महीनों तक नल से जल पहुंचाने का कार्यक्रम ठप्प हो गया। उसकी देख रेख कर रहें  पीयूष और हाटा नगरवासियों ने कई बार नगर के चेयरमेन और वार्ड सदस्यों से इसकी मरम्मत के लिए गुहार लगाई और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अधिकारियों को पत्र लिख कर भेजने के बाद विभाग ने फूंक चुके मोटर को बदल कर नए मोटर लगाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन कई दिनों तक नगरवासी आश्वासन के सहारे इंतजार करते रहे कि मोटर ठीक हो जाने के बाद दोबारा पानी हमारे घरों तक खुद चल के आएगा। हमें पानी के लिए  अब भटकना नहीं पड़ेगा। इस बार तो 6 महीने दिनों बाद मोटर फूंका है , लेकिन बीच बीच में पक्की सड़कों को छेद कर खराब क्वॉलिटी के पाइप डालने के कारण हर दूसरे गली में लीक होते हुए पानी के पाइप इस बात के गवाही दे जाएंगे कि हर घर नल जल योजना से जलापूर्ति के नाम पर जो खानापूर्ति हुई है इसके जिम्मेदार सरकार ही नही, बल्कि खराब क्वॉलिटी के सामानों और ठेकेदारों की मिली भगत भी है।

    Sanjay Kumar
    Sanjay Kumar
  • नन्हीं खुशी के जीवन पर उठता प्रश्न: इलाज को दर दर भटक रहा परिवार नन्हीं खुशी के जीवन पर उठता प्रश्न: इलाज को दर दर भटक रहा परिवार

    नन्हीं खुशी के जीवन पर उठता प्रश्न: इलाज को दर दर भटक रहा परिवार

    नन्हीं खुशी के जीवन पर उठता प्रश्न: इलाज को दर दर भटक रहा परिवार

    Sanjay Kumar
    Sanjay Kumar
  • फीफा विश्वकप कप और भारत के लिए संभावनाएं फीफा विश्वकप कप और भारत के लिए संभावनाएं

    फीफा विश्वकप कप और भारत के लिए संभावनाएं

    फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफायर का राउंड दो का महाकुंभ अब सज चुका है। भारतीय टीम कुवैत को उसके घरेलू दर्शकों के सामने 1-0 रौंद कर दूसरे राउंड की शानदार शुरुआत की है, लेकिन 21 नवंबर को हुए ओडिसा के कलिंगा स्टेडियम में दुनिया के 61नंबर की टीम कतर से हारकर तीसरे राउंड में पहुंचने के लिए असमंजस की स्थिति में आ गई है। 2019 में दोहा में आयोजित होने वाले 2022 फीफा कप के लिए खेले गए मुकाबले में भारत ने कतर को 0-0 से ड्रॉ पर रोक कर सभी को अचरज में डाल दिया था, लेकिन अपने उस ग्रुप में अधिकतर मैच ड्रॉ खेलने के कारण सेकेंड राउंड का पड़ाव पार करने में असफल रहा था।   दुनिया के सबसे चर्चित खेलों में से एक फुटबॉल के बड़े मंच पर देश का झंडा लहराने के लिए भारतीय टीम लगभग 7 दशक से हाथ-पांव मार रही है, लेकिन हर बार अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण क्वालिफाई नहीं कर पाई है। यह बात अलग है कि भारतीय फुटबॉल टीम 50 के दशक में एशिया की शक्तिशाली टीमों में से एक  थी।1950 में अपने ‌‌क्वालिफिकेशन ग्रुप में सभी देशों के द्वारा अपने नाम वापस लेने के कारण विश्व कप में डिफॉल्ट के रूप में क्वालिफाई कर गई थी। हालांकि आर्थिक कारणों और फीफा के शर्तों पर खरा न उतर पाने के स्थिति में भारत को भी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपना नाम वापस लेना पड़ा। इस तरह हमारी टीम फुटबॉल वर्ल्ड  कप में भाग लेने से रह गई । उसके बाद से जहां एक ओर दुनिया का फुटबॉल दिन दूना रात चौगुना आगे बढ़ता रहा और हम फुटबॉल के विरासत को आगे ले जाने में बहुत पीछे छूट गए, लेकिन पीछे जो कुछ भी हुआ है उससे सीख कर आगे बढ़ने का समय अब  दस्तक दे चुका है। यह बात सबको पता होगी ही कि  बड़े परीक्षा को पास करने के लिए सही समय पर सही रणनीतिक तैयारी होनी आवश्यक है । इसके लिए 2014 में भारत ने कॉरपोरेट जगत के साथ मिलकर इंडियन सुपरलीग के तौर पर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया था जो अभी तक जारी है । इंडियन सुपर लीग में भारतीय प्लेयर्स को उन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला है जो फीफा विश्वकप में कभी न कभी खेल चुके है। यह भी सच है कि लक्ष्य प्राप्त करना है तो कड़े परिश्रम चौतरफा होना जरूरी है। भारतीय फुटबॉल को स्वतंत्रता शताब्दी वर्ष 2047 तक शक्ति के रूप में उभारने के लिए इस साल के 7 जनवरी को भारतीय फुटबॉल महासंघ ने 'विजन 2047' लॉन्च करते हुए 6 चरणों वाला एक रणनीतिक रोडमैप तैयार किया है। जो प्रत्येक चार वर्ष में विभजित किया गया है। फुटबॉल के जानकारों का मानना है कि फीफा द्वारा आयोजित होने अगला वाला विश्व कप भारत के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, क्योंकि इस बार 32 के जगह पर 48 टीमें हिस्सा लेगी और 3 के जगह प्रत्येक ग्रुप में 4- 4 टीमें रहेगी। इसमें एशिया की टीमों के भाग लेने के मौके और अधिक बढ़ जाते हैं और भारत के लिए यह किसी सुनहरे मौका से कम नही है। फीफा के ग्लोबल फुटबॉल डेवलपमेंट के प्रमुख आर्सेन वेंगर ने सोमवार, 20 नवंबर, 2023  को भारत की 3 दिवसीय यात्रा पर है और उन्होंने भारतीय फुटबॉल के बारे में कहा कि ' भारतीय फुटबॉल एक सोने की खान है जिसकी खोज की जा रही है!' पूरी दुनिया की नजर भारतीय फुटबॉल पर है और भारत को फुटबॉल के सबसे बड़े मंच पर देखने के लिए उत्सुक हैं।गौरतलब है कि कतर से मिली हार भारत के लिए कोई अधिक नुकसान नही करेगा, लेकिन यहां भारतीय कोच इगोर स्टीमैक, कप्तान सुनील छेत्री और टीम के मनोबल को बरकार रखने के साथ-साथ फुटबॉल प्रेमियों को भी धैर्य का परिचय देना बहुत जरूरी हो जाता है। भारत को दूसरे राउंड के अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान तो नही मिलेगा , लेकिन ग्रुप में 2 नंबर पर बने रहना पड़ेगा और तीसरे राउंड में प्रवेश कर करना बेहद जरूरी है। अगर उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप में आयोजित होने वाले 2026 फीफा विश्व कप का टिकट कटाना है और 2027 एएफसी एशियन कप में भारत का प्रतिनिधित्व करना है तो। 

    Sanjay Kumar
    Sanjay Kumar